डर पर काबू पाया क्या

• उत्साहित होने का स्वांग कीजिए और आप सच में उत्साहित हो जाएंगे।

• कोई भी नासमझ आलोचना, निंदा और शिकायत कर सकता है, ज्यादातर नासमझ करते भी हैं।

क्या तुम जिंदगी से ऊब चुके हो? तो फिर खुद को किसी ऐसे काम में झोंक दो, जिसमें दिल से यकीन करते हो। उसके लिए जियो, उसके लिए मरो और तुम वो खुशी पा लोगे, जो तुम्हें लगता था कि कभी तुम्हारी नहीं हो सकती।

निराशा और असफलता, सफलता के रास्ते में आने वाले दो निश्चित पद चिन्ह हैं।

पहले कठिन काम पूरे करें। आसान काम खुद ब खुद पूरे हो जाएंगे।

• आप जो करने से डरते हैं, उसे करें और करते रहें। डर पर विजय पाने का यह सबसे पक्का और तेज तरीका है।

खुद के लिए और अपनी मौजूदा स्थिति के लिए अफसोस करना न केवल ऊर्जा की बर्बादी है बल्कि सबसे बुरी आदत है, जो आपके अंदर हो सकती है।

डर केवल आपके दिमाग में बसता है।

डेल कार्नेगी