चुटकी भर साहस हर काम में मिला लें।


• किसी की सेवा करना चाहते हैं तो उसे खुद की मदद करना सिखाएं।

एक लंबे इंतजार के बाद ही अवसर मिलता है।

• जब आप किसी को परामर्श देते हैं तो उसे वो याद दिलाएं जो वो भूल गया था।

गुस्से में कोई काम नहीं करें क्योंकि तब आप हर काम गलत ही करेंगे।

दोस्ती जीवन में सुख बढ़ा देती है और दुख घटा देती है।

जीवन में एक सच्चा दोस्त मिलना पूंजी है और उसका बने रहना एक आशीर्वाद है।

किसी बहस में गलत का पक्ष इसलिए न लें कि आपके विरोधी ने सही का पक्ष लिया है।

इस तरह व्यवहार करें कि कोई आपको देख रहा है।

• किसी भी कार्य को करते हुए उसमें चुटकी भर साहस जरूर मिला लें।

बलतासार ग्रासियन