Health

गुलाब जल के फायदे

  • गुलाब जल तेल और धूल से बंद स्किन पोर्स को साफ करता है। इसे आंखों में डालने से गंदगी साफ होती है
  • रात को कॉटन पर गुलाब जल लगाकर चेहरा साफ करके सोने से न सिर्फ स्किन खिली-खिली रहती है, बल्कि तनाव भी कम होता है।
  • नियमित रूप से गुलाब जल को होंठों पर लगाने से होंठ गुलाबी व मुलायम बने रहते हैं।
  • गुलाब जल नेचुरल मेकअप रिमूवर है। रात को सोने से पहले गुलाब जल में कॉटन भिगोकर मेकअप उतारें, चाहें तो इसमें नारियल तेल भी मिला सकते हैं।
  • अगर आपकी स्किन ड्राई रहती है तो रेगुलर गुलाब जल लगाएं, स्किन सॉफ्ट हो जाएगी।
  • गुलाब जल बेहतरीन स्किन टोनर है। रोजाना इसके इस्तेमाल से स्किन पोर्स टाइट होते हैं जिससे समय से पहले झुर्रियां नहीं आती।