काव्यांश / पद्यांश


निम्नलिखित काव्यांश के प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़कर सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनकर लिखिए :


थकी-हारी लौटी है वो ऑफिस से अभी

टिफिन बॉक्स को रसोई में रखती है

मुँह पर पानी के छींटें मारती है

बाहर निकल आई लट को वापस खोंसती है

बालों में

आँखों को हौले से दबाती है हथेलियों से

उठती है और रसोईघर की ओर जाने को होती है

मैं कहता हूँ, बैठो तुम, आज मैं चाय बनाता हूँ!

मेरी आवाज़ की नोक मुझी को चुभती है।

गैस जलाकर चाय का पानी चढ़ाता हूँ

दूसरे ही पल आवाज़ लगाता हूँ

सुनो शक्कर किस डब्बे में रखी है

और चाय की पत्ती कहां है?

साड़ी का पल्लू कमर में खोंसती हुई वो आती है

मुझे हटाते हुए कहती है-हटो, तुम्हें नहीं मिलेगी कोई चीज़।

होठों को तिरछा करती अजीब ढंग से मुस्कुराती है

मुश्किल है उस मुस्कुराहट का ठीक-ठीक अर्थ

समझा पाना

जैसे कहती हो यह मेरी सृष्टि है

तुम नहीं जान पाओगे कभी

कि किन बादलों में रखी हैं बारिशें,

किनमें रखा है कपास

कोई डिब्बा खोलते हुए कहती है;

यह तो मैं हूँ अबेर रखा है सब कुछ

वरना तुम तो ढूँढ नहीं पाते अपने आप को

जाओ बाहर जाकर टी.वी. देखो

एक काम पूरा नहीं करोगे और फैला दोगे

मेरी पूरी रसोई !


प्रश्न 1. प्रस्तुत कविता का वर्ण्य विषय है-

(क) भारतीय समाज की पुरुषवादी सोच का वर्णन

(ख) चाँद तक पहुँचने वाली महिला की वास्तविक स्थिति का वर्णन

(ग) भारतीय समाज में महिलाओं की स्थिति का वर्णन

(घ) कामकाजी महिलाओं की स्थिति का वर्णन

प्रश्न 2. ‘यह तो मैं हूँ कि अबेर रखा है सब कुछ’- पत्नी ने क्या अबेर रखा है?

(क) रसोईघर की ज़िम्मेदारी

(ख) बच्चों और पति की ज़िम्मेदारी

(ग) घर और बाहर की ज़िम्मेदारी

(घ) पूरी गृहस्थी की ज़िम्मेदारी

प्रश्न 3. ‘किन बादलों में रखी हैं बारिशें, किनमें रखा है कपास’ का क्या अभिप्राय है?

(क) कौन-से बादल बरसेंगे और कौन-से नहीं ?

(ख) कौन-से बादल बरसेंगे और कौन-से रुई की तरह उड़ जाएँगे ?

(ग) घर पर कौन-सा सामान कहाँ रखा है ?

(घ) रसोई में चीनी कहाँ रखी और चायपत्ती कहाँ ?

प्रश्न 4. प्रस्तुत काव्यांश में पति की आवाज़ का वर्णन किया गया है। निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

कथन (I) पति को अपनी आवाज़ नोक जैसी लगती है।

कथन (II) पति को अपनी भारी-भरकम आवाज़ चुभती है।

कथन (III) पति को अपनी ही आवाज़ व्यंग्यपूर्ण लगती है।

कथन (IV) पति को अपनी ही आवाज़ सामान्य लगती है।

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए तथा सही विकल्प चुनकर लिखिए-

(क) केवल कथन (I) और (IV) सही हैं

(ख) केवल कथन (II) सही है

(ग) केवल कथन (III) सही है

(घ) केवल कथन (I) सही है।