CBSEEducationNCERT class 10th

कारतूस – एकांकी

प्रश्न . एकांकी ‘कारतूस’ के अनुसार वज़ीर अली एक जाँबाज सिपाही कैसे था?

उत्तर – वज़ीर अली एक जाँबाज सिपाही था। जो अंग्रेजों की ब्रिटिश कम्पनी की सैनिक छावनी में प्रवेश कर कर्नल से कारतूस प्राप्त कर सकता है। वह साधारण व्यक्ति या सिपाही नहीं हो सकता।

वज़ीर अली ने एक जाँबाज सिपाही की तरह अपने प्राणों की बाजी लगाकर कारतूस हासिल किए।

उसका यह कार्य उसे एक जाँबाज सिपाही सिद्ध करता है और हम वज़ीर अली को जाँबाज सिपाही कह सकते हैं तथा वह देशभक्त, सूझबूझ से काम करने वाला, चालक व बुद्धिमान, बलशाली व साहसी नौजवान था।