BloggingLife

करत करत अभ्यास के जड़मति होत सुजान


  • वह नज़र सबसे अच्छी होती है, जो खुद की कमियों को देख सकती है।
  • सही सोच रखने से कई तनाव और नकारात्मक विचार नष्ट हो जाते हैं।
  • जो आपको नष्ट नहीं कर डालता, वह आपको और मजबूत बनाता है।
  • श्रम जिंदगी को आसान बनाने में नहीं, खुद को मजबूत बनाने में लगाइए।
  • जो मर्यादा में रहकर जीवन जीता है, उसकी कल्पनाशीलता का विकास औरों से ज्यादा होता है।
  • जो बड़ी नाकामी सहने की हिम्मत रखते हैं, वही बड़ी कामयाबी हासिल कर सकते हैं।
  • अभ्यास किसी भी योग्यता में माहिर होने की कुंजी है।