करंट अफेयर्स (Current Affairs)
प्रश्न. ओपेक छोड़ने की घोषणा किसने की है?
उत्तर : अंगोला ने 16 साल की सदस्यता के बाद पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) को छोड़ने की घोषणा की। इस कदम से ओपेक सदस्यों की संख्या घटकर 12 हो जाएगी। ओपेक की स्थापना 1960 में पांच संस्थापक सदस्यों ईरान, इराक, कुवैत, सऊदी अरब और वेनेजुएला द्वारा की गई थी।