कक्षा 12वीं प्रश्न-उत्तर
प्रश्न. लेखक की माँ उसके मन की पीड़ा समझ रही थी? ‘जूझ’ कहानी के आधार पर बताइए।
उत्तर : लेखक पढ़ना चाहता था लेकिन लेखक के पिता की इच्छा थी कि वह सिर्फ़ खेत में ही काम करे। पिता ने अपनी इच्छा को ध्यान में रखकर ही लेखक की पढ़ाई छुड़वा दी थी। लेखक ने अपनी माँ से दत्ता जी राव के घर चलकर उनकी मदद से अपने पिता को राज़ी करने की बात कही। इस प्रकार लेखक की माँ उसके मन की पीड़ा को समझ रही थी।