कक्षा 12वीं प्रश्न-उत्तर
प्रश्न. ‘बात सीधी थी पर’ कविता के आधार पर लिखिए कि कवि को ‘भाषा’ के संदर्भ में किस बात का डर था और क्यों?
उत्तर : कवि अपनी बात करने के लिए बनावटी भाषा का प्रयोग करने लगा और परिणाम भी वही निकला जिसका कवि को डर था। जैसे पेंच के साथ ज़बरदस्ती करने से उस पेंच की चूड़ियाँ समाप्त हो जाती हैं, उसी प्रकार शब्दों के जाल में उलझकर कवि की बात का प्रभाव नष्ट हो गया और वह बनावटी भाषा जैसी प्रतीत होने लगी।