कक्षा 12वीं प्रश्न-उत्तर
प्रश्न. टी.वी. की तुलना में रेडियो माध्यम की कोई दो सीमाएँ बताएँ।
उत्तर : • टी.वी. श्रव्य माध्यम होने के साथ-साथ दृश्य माध्यम भी है, अतः दर्शकों को रेडियों की तुलना में अधिक बाँधे रखता है।
• टी.वी. में शब्द दृश्यों के अनुसार और उनके सहयोगी के रूप में चलते हैं किंतु रेडियो में शब्द और आवाज़ ही सब कुछ है।