CBSE 12 Sample paperClass 12(xii) Hindi

कक्षा 12वीं प्रश्न-उत्तर


प्रश्न. कैमरे में बंद अपाहिज कविता के आधार पर स्पष्ट करें कि दूरदर्शन वाले कैमरे के सामने कमज़ोर को ही क्यों लाते हैं?

उत्तर : • दूरदर्शन वाले जानते हैं कि समाज में कमज़ोर व अशक्त लोगों के प्रति करुणा का भाव होता है।

• लोग दूसरे के दुःख के बारे में जानना चाहते हैं।

• दूरदर्शन वाले इसी भावना का फ़ायदा उठाना चाहते हैं।

• अपने लाभ के लिए ऐसे कार्यक्रम बनाते हैं।