CBSE 12 Sample paperClass 12(xii) Hindi

कक्षा 12वीं प्रश्न-उत्तर


प्रश्न. ‘सिल्वर वैडिंग’ कहानी में यशोधर बाबू को अपने बच्चों की आकर्षक आय ‘समहाउ इंप्रापर’ क्यों लगती है?

उत्तर : • यशोधर बाबू के अनुसार पैसा कमाने का साधन मर्यादित है तो उससे होने वाली आय पर सभी को गर्व है।

• उनका वेतन बहुत धीरे-धीरे बढ़ता था, उससे अधिक महँगाई बढ़ जाती थी। उनकी आय में हुई वृद्धि का असर उनके जीवन स्तर को सुधार नहीं पाता है।

• यशोधर बाबू के बच्चे किसी बड़ी विज्ञापन कंपनी में नौकरी पाकर रातोंरात मोटा वेतन कमाने लगे।

• यशोधर बाबू को इतनी मोटी तनख्वाह का रहस्य समझ में नहीं आता था ।

• यशोधर बाबू समझते थे कि इतनी मोटी तनख्वाह के पीछे कोई गलत काम अवश्य किया जा रहा है।

• यशोधर बाबू ने अपना सारा जीवन कम वेतन में जैसे-तैसे गुज़ारा था, वे इतनी शान-शौकत को पचा नहीं पा रहे थे।

• वास्तविकता जानने का प्रयास किया जा सकता है।

• पीढ़ियों के बीच के अंतराल में सामंजस्य बैठाने के प्रयास किए जा सकते हैं।