CBSE 12 Sample paperClass 12(xii) Hindi

कक्षा 12वीं प्रश्न-उत्तर


प्रश्न. ‘काले मेघा दल के दल उमड़ते हैं, पानी झमाझम बरसता है, पर गगरी फूटी की फूट रह जाती है, बैल पियासे के पियासे रह जाते हैं।’ ‘काले मेघा पानी दें’ से ली गई प्रस्तुत पंक्ति का आशय स्पष्ट कीजिए।

उत्तर : इस पंक्ति में बताया गया है कि बहुत समय से वर्षा नहीं हो रही है जिसके कारण थोड़ा ही पानी बचा हुआ है। यह पानी सिर्फ़ गगरी तक ही सीमित है। वह भी घड़े के टूटने से गिर गया है। अब गगरी में कुछ नहीं बचा, इसलिए बैल प्यासे रह गए। बैल भी तभी खेत जोत सकेंगे जब उनकी प्यास बुझेगी। अर्थात् गगरी और बैल के माध्यम से लेखक का कहना है कि आज हमारे देश में संसाधनों की कमी नहीं है परन्तु भ्रष्टाचार के कारण वे साधन लोगों के पास तक नहीं पहुँच पाते।