कक्षा 12वीं प्रश्न-उत्तर
प्रश्न. ‘उषा’ कविता के आधार पर लिखिए कि काली सिल पर लाल केसर मलने से किस प्रकार का दृश्य उपस्थित होता है? यह तुलना कवि ने किस आधार पर की है?
उत्तर : कवि के अनुसार काली सिल पर लाल केसर को रगड़ देने से उसमें लाली युक्त लालिमा दिखाई देने लगती है। उसी प्रकार भोर के समय आसमान में अंधकार के कारण काला और उषा की लालिमा से युक्त होने पर वह काली सिल पर लाल केसर रगड़ने के समान दिखाई देता है।