CBSE 12 Sample paperClass 12(xii) Hindi

कक्षा 12वीं प्रश्न-उत्तर


प्रश्न. ‘जूझ’ कहानी के आधार पर बताइए कि मास्टर सौंदगलेकर जी का आनन्द पर क्या प्रभाव पड़ा?

उत्तर : मास्टर सौंदगलेकर जी का आनंद पर अधिक प्रभाव पड़ा इसलिए वह कविता लेखन पठन में रुचि लेने लगा। मास्टर जी से प्रभावित होकर आनंद गणित में रुचि लेने लगा तथा माता-पिता का आदर करने लगा। इसके साथ-साथ आनंद पिता की सहायता के लिए निराई-गुड़ाई, भैंस चराने तथा फ़सलों की रक्षा करने जैसे कार्य भी करने लगा।