CBSEcurrent affairsEducation

इंटीग्रेटेड सिम्युलेटर कॉम्प्लेक्स ध्रुव (ISC)


भारतीय नौसेना से जुड़े इंटीग्रेटेड सिम्युलेटर कॉम्प्लेक्स ध्रुव के बारे में उपयोगी तथ्य :


• कोच्चि में दक्षिणी नौसेना कमान में इंटीग्रेटेड सिम्युलेटर कॉम्प्लेक्स (आईएससी) ध्रुव की शुरुआत की गई है।

• इस तरह की तकनीक जिसमें मल्टी स्टेशन हैंडलिंग सिम्युलेटर (एमएसएचएस), एयर डायरेक्शन और हेलिकॉप्टर नियंत्रण सिम्युलेटर
(एडीएचसीएस) का उपयोग भी नौसेना द्वारा किया जा रहा है। डीआरडीओ प्रयोगशाला के इंस्टीट्यूट सिस्टम्स स्टडीज एंड एनालिसिस द्वारा मल्टी स्टेशन हैंडलिंग सिम्युलेटर को तैयार किया गया है।

• ध्रुव के अंदर रखे गए सिम्युलेटर नेविगेशन, नौसैनिक जहाजों के संचालन और नौसेना की रणनीति में वास्तविक समय के अनुभव प्रदान करेंगे।

• एस्ट्रोनेविगेशन डोम को इन्फोविजन टेक्नोलॉजी ने विकसित किया है और यह भारतीय नौसेना द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला अपनी तरह का पहला सिम्युलेटर होगा।

• शिप हैंडलिंग सिम्युलेटर का निर्माण एआरआई प्राइवेट लिमिटेड ने किया है और इसका निर्यात 18 देशों को किया जाएगा।