आवेदन पत्र : बहन की शादी के लिए अवकाश प्राप्ति के लिए आवेदन-पत्र।
बहन की शादी के लिए अवकाश प्राप्ति के लिए आवेदन-पत्र।
परीक्षा भवन
नई दिल्ली
दिनांक 10 अप्रैल, 20xx
प्रधानाचार्या जी
सनातन धर्म विद्यालय
नई दिल्ली
विषय : अवकाश प्राप्त करने हेतु
महोदया
निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा 9वीं ‘अ’ का छात्र हूँ। मेरी बड़ी बहन का विवाह 13 अप्रैल, 20XX को होना निश्चित हुआ है। विवाह उत्सव एवं घर के कामों में व्यस्त होने के कारण मैं तीन दिन विद्यालय न आ सकूँगा। कृपया 12 अप्रैल से 14 अप्रैल, 20XX तक तीन दिनों का अवकाश प्रदान करें। मैं आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी
क० ख०ग०
कक्षा-9वीं ‘अ’