आधिकारिक पत्र : स्वास्थ्य अधिकारी के नाम पत्र
स्वास्थ्य अधिकारी के नाम पत्र : मोहल्ले में सफाई आदि की दुर्दशा का उल्लेख करते हुए।
स्वास्थ्य अधिकारी,
नगर निगम (पश्चिमी संभाग),
नई दिल्ली।
महोदय,
मोहल्ला सुधार समिति का सचिव होने के नाते, मोहल्ला निवासियों के बार-बार के लिखित अनुरोध पर मैं यहाँ की सफाई की दुर्दशा संबंधी बातों की ओर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूँ।
मोहल्ले की नियमित सफाई तो क्या, नगर निगम के सफाई कर्मचारी कभी भूलकर भी सफाई नहीं करते, आते अवश्य हैं, पर किसी नुक्कड़ पर बैठ गप्पें हाँक, बीड़ियाँ फूँकते हुए, समय पूरा कर चले जाते हैं। फलस्वरूप जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर, वहाँ ऊँघते आवारा कुत्ते, मक्खियाँ और मच्छरों की भरमार कभी भी देखी जा सकती है। नालियों की सफाई न होने के कारण सीवर बंद पड़े हैं। इधर बहता गंदा पानी, गंदगी के कूड़े-कर्कट के ढेर के साथ वातावरण को पूरी तरह प्रदूषित किए रहता है।
इन सब कारणों से यहाँ रह पाना दूभर हो गया है। उस पर अब बरसात का मौसम आरंभ होने वाला है। यदि उससे पहले उपर्युक्त समस्याओं की ओर ध्यान न दिया गया तो कोई भी महामारी फूट यहाँ के जीवन को जीवित नरक बना देगी, इस बात में तनिक भी संदेह नहीं।
आशा है, इस प्रार्थना पत्र पर तत्काल ध्यान देकर और उचित कार्यवाही करवाकर मोहल्ला निवासियों का जीवन बचा लेंगे।
भवदीय,
क.ख.ग
सचिव,
मोहल्ला सुधार समिति, करावल नगर
दिल्ली
दिनांक …………………..