CBSEClass 9 HindiComprehension PassageEducationPunjab School Education Board(PSEB)अपठित गद्यांश (Comprehension in Hindi)

अपठित गद्यांश : तुम जहां बैठे ……….. पृथ्वी नहीं पुकारती?


तुम कब जाओगे अतिथि : अपठित गद्यांश

निम्नलिखित गद्यांश और इस पर आधारित प्रश्नों को ध्यान से पढ़ कर उत्तर दीजिए-

तुम जहाँ बैठे निस्संकोच सिगरेट का धुआँ फेंक रहे हो, उसके ठीक सामने एक कैलेंडर है। देख रहे हो ना! इसकी तारीखें अपनी सीमा में नम्रता से फड़फड़ाती रहती हैं। विगत दो दिनों से मैं तुम्हें दिखाकर तारीखें बदल रहा हूँ। तुम जानते हो, अगर तुम्हें हिसाब लगाना आता है कि यह चौथा दिन है, तुम्हारे सतत आतिथ्य का चौथा भारी दिन! पर तुम्हारे जाने की कोई संभावना प्रतीत नहीं होती। लाखों मील लंबी यात्रा करने के बाद वे दोनों एस्ट्रॉनाट्स भी इतने समय चाँद पर नहीं रुके थे, जितने समय तुम एक छोटी-सी यात्रा कर मेरे घर आए हो। तुम अपने भारी चरण-कमलों की छाप मेरी जमीन पर अंकित कर चुके, तुमने एक अंतरंग निजी संबंध मुझसे स्थापित कर लिया, तुमने मेरी आर्थिक सीमाओं की बैंजनी चट्टान देख ली; तुम मेरी काफ़ी मि‌ट्टी खोद चुके। अब तुम लौट जाओ, अतिथि! तुम्हारे जाने के लिए यह उच्च समय अर्थात हाईटाइम है। क्या तुम्हें तुम्हारी पृथ्वी नहीं पुकारती ?

प्रश्न (क) कैलेंडर शब्द द्वारा लेखक क्या कहना चाहते हैं?

उत्तर : कैलेंडर शब्द द्वारा लेखक अतिथि को यह अहसास दिलाना चाहता है कि मेहमाननवाजी करवाते हुए अधिक दिन हो गए हैं। अब उसे चले जाना चाहिए।

प्रश्न (ख) ‘अब तुम लौट जाओ’ इस कथन की व्यंग्यात्मकता स्पष्ट कीजिए।

उत्तर : अनेक उपाय करने के पश्चात भी अतिथि के न लौटने पर अपनी विवशता व्यक्त करना ही उस शब्दावली की व्यंग्यात्मकता है।

प्रश्न (ग) पाठ तथा लेखक का नाम लिखिए।

उत्तर : पाठ : तुम कब जाओगे, अतिथि।

लेखक : शरद जोशी।


बहुविकल्पीय प्रश्न

प्रश्न (क) केलेंडर के माध्यम से लेखक अतिथि को अहसास दिलाना चाहते हैं कि-

(i) अतिथि बहुत लंबी यात्रा करके लेखक के यहाँ आए हैं।

(ii) हवा तेज़ चलने के कारण केलेंडर फड़फड़ा रहा है।

(iii) अब लेखक अतिथि को गेट आउट बोल देंगे।

(iv) अतिथि को लेखक के यहाँ रहते बहुत दिन हो गए हैं।

प्रश्न (ख) अतिथि लेखक के घर पर कितने दिनों से रह रहा है?

(i) तीन दिनों से

(ii) चार दिनों से

(iii) पाँच दिनों से

(iv) छः दिनों से

प्रश्न (ग) लेखक अतिथि के यहाँ से चले जाने का क्या तर्क देते हैं?

(i) अतिथि के भारी चरण के छाप लेखक के घर पर अंकित हो चुके हैं।

(ii) कैलेंडर भी अब अतिथि को जाने के लिए कह रहा है।

(iii) यह अतिथि के जाने का हाईटाइम है।

(iv) अतिथि का लेखक के साथ अच्छा संबंध बन चुका है।

प्रश्न (घ) लेखक क्यों चाहते हैं कि अतिथि अब चला जाए?

(i) लेखक की आर्थिक स्थिति सीमित है।

(ii) अतिथि को उनकी पृथ्वी पुकार रही है।

(iii) लेखक को अतिथि पसंद नहीं है।

(iv) लेखक को कहीं बाहर जाना है।