सखी को जन्मोत्सव में भाग लेने के लिए निमंत्रण पत्र।
परीक्षा भवन
नई दिल्ली-110064
22.10.20××
प्रिय सखी
मधुर स्मृति !
तुम्हें यह जानकर हर्ष होगा कि मेरा जन्मदिवस 30 नवंबर, 20×× को मनाया जाएगा। मेरी हार्दिक इच्छा है कि तुम इस दिन आकर जन्मोत्सव में सम्मिलित हो। उस दिन जलपान आदि के पश्चात 8 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखा गया है, जिसमें नन्हे-मुन्नों का नृत्य, गायन आदि होगा। उसके बाद बड़ों द्वारा संगीत का अति सुंदर कार्यक्रम होगा। आशा है तुम अवश्य ही इसमें सम्मिलित होगी। अपने मम्मी-पापा को नमस्ते और छोटी बहन को प्यार देना।
तुम्हारी अभिन्न सखी
क०ख०ग०