CBSEClass 9 HindiEducationNCERT class 10thPunjab School Education Board(PSEB)

अनौपचारिक पत्र : बहन को बधाई पत्र


राष्ट्रपति द्वारा ‘वीर बालिका पुरस्कार’ से सम्मानित होने पर बहन को बधाई पत्र।


परीक्षा भवन

नई दिल्ली-110064

दिनांक : 4 मई 20…..

प्रिय अनुजा

शुभाशीष !

आज के समाचार-पत्र से यह समाचार पढ़कर मेरा हृदय अत्यधिक प्रसन्नता से भर गया कि तुम्हें राष्ट्रपति द्वारा ‘वीर बालिका पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है। मैं तुम्हें इस पुरस्कार को प्राप्त करने पर बधाई देता हूँ।

तुमने यह पुरस्कार पाकर परिवार के प्रत्येक सदस्य का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। हम सभी को तुम्हारी इस बहादुरी पर गर्व है। तुमने जिस बहादुरी का प्रदर्शन करके अपनी सहेलियों की जान बचाई थी। वह घटना निश्चय ही तुम्हारी वीरता का परिचय देती है।

एक बार फिर से बधाई!

मैं आशा करता हूँ कि तुम भविष्य में इससे भी महान कार्य करके देश का नाम रोशन करोगे।

तुम्हारा बड़ा भाई

क०ख०ग०