CBSEclass 7 Hindi (हिंदी)Class 9 HindiEducationletters/पत्र लेखनNCERT class 10thPunjab School Education Board(PSEB)

अनौपचारिक पत्र : पिताजी का हालचाल जानने के लिए पत्र


अपने परिवार से दूर रहकर नौकरी कर रहे पिता का हाल-चाल जानने के लिए पत्र।


परीक्षा भवन

नई दिल्ली-110001

दिनांक : 3 मई 20…..

पूज्य पिता जी

सादर चरण स्पर्श!

पिछले कई दिनों से आपका कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ। हम बहुत चिंतित हैं। माँ भी भगवान से आपकी कुशलता एवं स्वास्थ्य के लिए सदा प्रार्थना करती रहती हैं। पिता जी मैंने अब घर की जिम्मेदारी संभाल ली है। आप यहाँ की चिंता मत कीजिए। घर और बाहर के काम मैं माँ से पूछकर कर लेता हूँ।

संजना आपको बहुत याद करती है। उसका जन्मदिवस भी आने वाला है। अबकी बार उसके लिए एक गुड़िया जरूर लेते आएगा। वह उपहार में सुंदर गुड़िया लेकर खुश हो जाएगी। हम सब आपको बहुत याद करते हैं।

आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखिएगा। आप रसोइया से घर में ही खाना बनवा लिया कीजिएगा। अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखिएगा।

आपके पत्र के इंतजार में

आपका पुत्र

क०ख०ग०