अनौपचारिक पत्र : छोटे भाई को पत्र


छोटे भाई को पढ़ाई में परिश्रम करने की शिक्षा देते हुए पत्र।


परीक्षा भवन

आगरा

22.10.20××

प्रिय अनुज

सस्नेह प्यार !

बहुत दिनों से तुम्हारा पत्र नहीं आया, क्या कारण है? मुझे आशा है कि तुम पढ़ाई में पूरा परिश्रम कर रहे होगे। मुझे अपनी पढ़ाई का पूरा हाल लिखना। गणित, विज्ञान तथा अंग्रेजी में खूब मेहनत करो। जो पाठ कक्षा में पढ़ाया जाने वाला हो उसे घर से पढ़कर जाओ। इससे पाठ अच्छी प्रकार से समझ में आता है। गृहकार्य रोजाना नियमित रूप से कर लिया करो और मेरा सुझाव है कि कक्षा में अध्यापक महोदय से अपनी कठिनाइयों पर विचार-विमर्श कर लिया करो। मन लगाकर पढ़ो और जो भी शिक्षा संबंधी आवश्यकता हो, लिखो। मम्मी और पापा तुम्हारे लिए शुभकामनाएँ भेज रहे हैं।

तुम्हारा अग्रज

क०ख०ग०