CBSEclass 7 Hindi (हिंदी)EducationHindi GrammarNCERT class 10thPunjab School Education Board(PSEB)संवाद लेखन (Dialogue Writing)

दूरदर्शन के कार्यक्रमों को लेकर दादा जी और मोनिका के मध्य संवाद


दूरदर्शन के कार्यक्रमों को लेकर दादा और मोनिका के मध्य संवाद


दादा जी : आजकल दूरदर्शन पर कार्यक्रमों की होड़ में अच्छे-बुरे का ध्यान ही नहीं रह गया है।

मोनिका : सो तो है दादा जी ! पर कुछ कार्यक्रम तो बहुत ही अच्छे हैं।

दादा जी : मैं तो अधिक कार्यक्रम देख नहीं पाता, मगर जो देखता हूँ, वे भारतीय संस्कृति के अनुकूल नहीं हैं।

मोनिका : दादा जी ! आप रामायण, महाभारत और जय हनुमान जैसे कार्यक्रमों के विषय में तो ऐसी बात नहीं कह सकते।

दादा जी : बेटी! ऐसे दो चार कार्यक्रमों को अपवाद ही कहा जा सकता है।

मोनिका : ऐसा नहीं है, दादा जी ! ऐसे बहुत से कार्यक्रम हैं जो विभिन्न प्रकार की जानकारी देते हैं इनसे हमारी ज्ञान वृद्धि भी होती है।

दादा जी : पर बेटी ! दूरदर्शन के अधिकांश कार्यक्रमों में तो मारकाट और छिछलापन ही दिखाई देता है।